लोकसभा चुनाव 2019: क्लीन चिट



मोदी-शाह को क्लीन चिट से चुनाव आयोग में मचा घमासान, CEC सुनील अरोड़ा ने जारी किया स्पष्टीकरण 
लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग: पीएम मोदी को क्लीन चिट 2019

लोकसभा चुनाव 2019: क्लीन चिट 




                     Modiji & amit shaha





मुख्य चुनाव आयुक्त कि 21 मई को बैठक :


                                                            आचार संहिता को भंग और उल्लंघन करने वाले नेताओं को क्लीन चिट दिए जाने पर चुनाव आयोग में मतभेद गहराए अशोक लवासा ने CEC को लिखा पत्र, कहा- मेरी असहमति सरकारी दस्तावेजों में दर्ज की जाए लवासा के कथित पत्र पर CEC ने कहा- मैं बहस से पीछे नहीं हटता, पर हर बात का समय होता है

चुनाव आयोग के सदस्य के बीच चलें विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने 21मई बैठक लेने की ठान ली है ।




नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019: क्लीन चिट 

               देश में लोकसभा चुनाव अभी पूरी तरह संपन्न नहीं हुए हैं, कि चुनाव आयोग में आपसी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। आयोग के आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े फैसलों को लेकर नाराज चल रहे चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में अशोक लवासा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा से आयोग के फैसलों पर आयुक्तों के बीच के मतभेद व असहमति को सरकारी दस्तावेजों में दर्ज करने की मांग की है। आयुक्ततों के बीच मतभेद को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को अपना वक्तव्य जारी किया है। इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में छिड़े विवाद पर बात करने के लिए ने 21 मई को बैठक बुलाई है।

चुनावी दौर 2019 ,,,,,   लोकसभा चुनाव 2019: क्लीन चिट 

                         चुनाव आयोग ने सन्नी देओल को भेजा नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Sunil Arora Twitte ,,,,,,,

CEC Sunil Arora issues statement on EC Ashok Lavasa's purported letter to him: The 3 members of EC are not expected to be template or clones of each other, there have been so many times in the past when there has been a vast diversion of views as it can, and should be. (1/3)



लोकसभा चुनाव 2019: क्लीन चिट 

जानकारी के अनुसार चुनाव आयुक्त लवासा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर पीएम मोदी और अमित शाह हर बार क्लीन चिट देने और ऐसे ही मामलों में विपक्षी पार्टियों के  नेता  और कहीं पार्टी में चुनाव के दौरान सिर्फ नोटिस ही दाई उसको लेकर नाराज हैं । जब की, लवासा कि तरफ से लिखें पत्र का उल्लेख करते हुए मूख्य चुनाव के आयुक्त सुनील अरोड़ ने यही स्पष्टीकरण देते हुए कहा ।अरोड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग के 3 सदस्यों को एक दूसरे के लिए क्लोन नहीं हो जाना चाहिए ।

और आगे भी पत्र का जवाब देने लगे और वह किसी भी  मामले हेतु बहस से नहीं डरने और न पिछे हटते, 

लेकिन हर बात का एक समय होता है।

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment